Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

खनिज जांच नाका सरई सिंगार में 20 – 20 रूपये चाय-पानी के नाम पर अवैध उगाही, महिने में लाखों की उगाही - NN81




छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 

खनिज जांच नाका सरई सिंगार में 20 – 20 रूपये चाय-पानी के नाम पर अवैध उगाही, महिने में लाखों की उगाही

जिले में खनिज जांच के लिए अलग-अलग मार्गो में खनिज जांच चौकी बनाया गया है।

और चौकी प्रभारी के साथ दो-दो सैनिक भी तैनात किए गये हैं, जांच चौकी को कोल खदानों, रेत, गिट्टी जैसे खनिजों से भरे वाहनों की जांच के लिए बनाई गई है, ताकि कोई भी क्षमता से ज्यादा और नियम के विरुद्ध मालवाहक परिवहन न कर सके किन्तु सारे नियमों का खुद खनिज विभाग पलिता लगाने में भिड़ा है, ।

जहां देश में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए शासन में आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो, सतर्कता विभाग, प्रवर्तन निदेशालय जैसे विभाग सेवा दे रहें हैं,l

 वहीं जिले में कुछ एक विभाग गुपचुप तरीके से भ्रष्टाचार के काम को अंजाम दे रही है, जिसकी राशि दिखने-सुनने में बहुत कम नज़र आती है,।

किन्तु महिने में होने वाले कलेक्शन जो चाय-पानी के नाम से लिये जाते हैं वो लाखों में होता है ,l

जिसपर भारवाहक गाड़ीयों के चालक ने बताया कि रूपये नहीं देने पर काग़ज़ रख लेते हैं, यहां तक कि इनके कांटे पर गाड़ीयां भी नहीं चढ़ती क्योंकि वे खराब है ,ll 

कहीं न कहीं शासन के साथ धोखाधड़ी ही हैं कितनी ही गाड़ीयां बिना कांटे में चढ़े अगर पार भी हो रही है तो शासन को आखिर पता कैसे लगेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes