खेमराज सिंह बनाफरे
बालाघाट
किरनापुर- थाना अंतर्गत ग्राम सेवती की 14. 15 व 17 वर्षीया तीन नाबालिक बच्चियों को दिनांक 15/09/2025 को कुछ महिलाएँ पैसों का लालच देकर बाहर ले गई। उन्हें सुनसान स्थान पर ले जाकर अनैतिक कार्य के लिए प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया, किंतु परिस्थिति को देखकर बच्चियों ने विरोध जताया और आरोपी महिलाओ ने उन्हे वापस छोड दिया। घर आने पर बच्चियों ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसी दौरान थाना किरनापुर पुलिस को भी अपने तंत्र से इस कृत्य की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने सक्रिय पहल करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से बच्चियों को सामने लाया, उनकी महिला पुलिस अधिकारी द्वारा काउंसलिंग कराकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित महिलाओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
घटना के संबंध मे बच्चियों ने पुलिस को बताया कि गाँव की महिलाएँ उन्हें यह कहकर गुमराह कर रही थीं कि उनके द्वारा एक विशेष पूजा कराई जाएगी जिससे उनका भविष्य अच्छा होगा और इसके बदले उन्हें रुपये भी मिलेंगे। इस प्रकार उन्हें गुमराह कर झूठे बहाने और लालच देकर साथ ले जाया गया। महाराष्ट्र के तुमसर क्षेत्र में सुनसान स्थान पर कुछ व्यक्तियों के साथ अनैतिक कार्य कराने की योजना बनाई गई थी। बच्चियों को संदेह होने पर उन्होंने घर जाने की जिद की, जिसके बाद उन्हें वापस छोड़ दिया गया।
सूचना मिलने पर थाना किरनापुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध क्रमांक 359/2025, दिनांक 17/09/2025 पर धारा 143(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता, धारा 5(1)(C) अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम तथा धारा 16, 17 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कियात्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 03 महिलाओं को गिरफ्तार किया तथा फरार आरोपियों की तलाश हेतु विशेष पुलिस टीम रवाना की गई है।गिरफ्तार महिलाओं मे अनिता पांचे निवासी ग्राम भौराटोला (सेवती), थाना किरनापुर, जिला बालाघाट निवासी पूजा कुथे निवासी ग्राम सेवती, थाना किरनापुर, जिला बालाघाट निवासी एवं प्रिया थापा निवासी ग्राम शिवनगर, दर्री, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) निवासी हैं। वही प्रकरण में फरार आरोपियों एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन की तलाश जारी है एवं उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है। इस प्रकरण में सुलझाने मे थाना प्रभारी किरनापुर निरीक्षक अशोक ननामा, सउनि नेहरू बहेरवंश, प्रधान आरक्षक महिला सावित्री इनवाती, प्र. आर.रमेश बिसेन, आर.विष्णु ठाकुर, आर. आर शिवम, आर. यशपाल पटेल की उल्लेखनीय भूमिका रही।
इनका कहना है....
थाना किरनापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेवती की तीन नाबालिक बच्चियों को 15 सितम्बर को कुछ महिलाओं द्वारा गुमराह कर एवं लालच देकर महाराष्ट्र राज्य के तुमसर के आगे ले जाया गया था। वहां कुछ पुरूष आए जिन्हें तीनों बच्चियों को अनैतिक कार्य के लिए प्रस्तुत किया गया, जहां तीनों बच्चियों ने विरोध किया तो महिलाओं ने उन्हें वापस लेकर आई, बच्चियों ने थाना आकर रिपोर्ट कराई जिस हमने बच्चियों से महिलाओं की पहचान कराई जिसके आधार पर हमने बीएनएस, पास्को एक्ट एवं अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है। तथा बोलेरो वाहन से जो पांच लोग आये थे उनकी पतासाजी एवं पूछताछ की जा रही हैं। चूंकि मामला किरनापुर एवं महाराष्ट्र राज्य का होने से इसमें अंतर्राज्यीय गिरोह के शामिल होने के संदेह पर पतासाजी के लिए टीम बनाई गई है। इस मामले में दो महिलाएं थाना किरनापुर के ग्राम सेवती से एवं एक महिला कोरबा से हैं उसे गिरफ्तार किया गया है।
ओम प्रकाश
एसडीओपी लांजी
