संवाददाता :- सरीता पाटीदार
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा पूरे देश में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा मनावर तहसील में दिनांक 23 सितंबर को प्रवेश करेगी। इस ज्योति कलश रथ यात्रा के माध्यम से मनावर क्षेत्र के पांच ग्रामों में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न होंगे। साथ ही पांच अन्य ग्रामों में रात्रि कालीन दीप महायज्ञ भी संपन्न होंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारी के लिए डॉ. धन्नालाल पाटीदार, प्रवीण पाटीदार ,महेश राठौड़, सहदेव पाटीदार, बादल भालके एवं गायत्री परिवार के अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रमों की तैयारी में लगे हुए हैं । ग्राम टेमरिया में ज्योति कलश यात्रा की बैठक हुई। इस यात्रा के माध्यम से मानव मात्र के उज्जवल भविष्य की सुनिश्चित संभावनाओं के साथ युग परिवर्तन की इस वेला में विश्व में परिवर्तन होगा। धरती से लेकर अंतरिक्ष तक, लोगों के घरों से लेकर मनो तक जो अंधकार फैला है, उसे दूर करने के लिए सोए हुए केंद्र को जगाए ,सोई हुई गतिविधियों को जगाए, सोते हुए व्यक्तियों को जगाए। इस ज्योति कलश यात्रा के माध्यम से पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की तप साधना के 100 वर्ष एवं अखंड दीपक के 100 वर्ष, माता भगवती देवी के 100 वर्ष की जन्म शताब्दी और युग परिवर्तन, युग निर्माण योजना का संदेश जन-जन तक दिया जाएगा। ज्योति कलश रथ यात्रा ग्राम मांडवी, देवरा, अजंदी मान ,लिंबी ,पेरखड़ , बिजाबयडी में पंच कुंडी यज्ञ, और दीप यज्ञ संपन्न होंगे। गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने बैठक लेकर ज्योति कलश यात्रा का उद्देश्य और गायत्री परिवार के कार्यों की जानकारी तहसील संयोजक गिरधारी लाल मालवीय ने दी।
