खिलाड़ी अनंत आनंद सोनी एवं अरनव रविंद्र दुआ का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ
संजू नामदेव हरदा।
नेहरू स्टेडियम, हरदा में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सियाँन-रे इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालक वर्ग से विद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ी अनंत आनंद सोनी एवं अरनव रविंद्र दुआ का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया।
विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि पर शाला संचालक जयसिंह राजपूत, प्राचार्य अमित भार्गव ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खेल शिक्षक देव ठाकुर एवं अंश खेमेले के मार्गदर्शन की सराहना की उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
