Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मोदी सरकार द्वारा घर-घर जल पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है लेकिन टेकरी सरपंच द्वारा उक्त योजना की उड़ाई जा रही धज्जियां - NN81



लांजी, बालाघाट

खेमराज सिंह बनाफरे

लांजी प्राप्त जानकारी अनुसार लांजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेकरी में पेयजल को लेकर एक गंभीर समस्या उभर कर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि उक्त ग्राम के स्थानीय निवासी प्रदीप कोठारे के द्वारा बताया गया कि ग्राम के सरपंच के द्वारा आपसी रंजीश रखते हुए हेड पंप में मोटर लगवा कर सरपंच के द्वारा पानी वितरण की व्यवस्था की गई है लेकिन सरपंच के द्वारा आपसे रंजीश रखते हुए उल्लिखित व्यक्ति को इस व्यवस्था से वंचित किया जा रहा है तथा उसे बोला जा रहा है कि तुझे इस मोटर से पानी नहीं प्रदाय किया जाएगा। प्रताड़ित व्यक्ति द्वारा जब इस समस्या के बारे में सरपंच से पूछा गया तो सरपंच के द्वारा दो टूक शब्द में पानी नहीं देने की बात कही गई जिससे मायूस होकर संबंधित व्यक्ति द्वारा स्थानीय प्रशासन से समस्या का निदान करने हेतु गुहार लगाई गई जिसके दरमियान उक्त व्यक्ति के द्वारा इस समस्या को एसडीएम लांजी एवं विधायक लांजी एवं पीएचई विभाग तथा जनपद विभाग को इस समस्या की सूचना दी गई है देखना यह है कि इस विकट समस्या के निदान हेतु स्थानीय प्रशासन क्या कदम उठाता है देश एवं प्रदेश में जल मिशन को लेकर शासन प्रशासन द्वारा घर-घर नल जल योजना को पहुंचाने हेतु अथक प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन इस तरह की समस्या का आना समझ से परे हैं बहरहाल प्रताड़ित व्यक्ति द्वारा मांग की जा रही है कि मुझे उक्त व्यवस्था का लाभ दिलवा कर मुझे न्याय दिया जाए ताकि अन्य लोगों की तरह मैं भी उस मोटर से पेयजल का लाभ प्राप्त कर सकूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes