संवादाता - नवीन राजपूत
अर्जुन्दा- नगर से लगे डूडीया गांव में अनुमति की आड़ में अवैध तरीके से संचालित मुरम खदान पर राजस्व अमले ने दबिश दी है। मौके पर अवैध तरीके से मुरम खुदाई पाए जाने पर प्रतिवेदन तैयार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल डूडिया गांव में मुरम खनन व परिवहन के लिए खनिज विभाग की ओर से अनुमति मिली थी। लेकिन जिस खसरा नंबर पर खुदाई की अनुमति मिली थी उस जमीन के बजाय अन्य जमीन पर खुदाई मुरम माफिया के द्वारा की जा रही थी। जिसकी लगातार शिकायत सामने आने के बाद बालोद जिला कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित एसडीएम को मौका निरीक्षण कर जांच के लिए निर्देशित किया।
अन्य जमीन पर की जा रही थी खुदाई
मौके पर औचक निरीक्षण के दौरान गुंडरदेही के अनुविभागीय अधिकारी प्रतिमा ठाकरे झा, तहसीलदार चंद्रशेखर चंद्राकर, नायब तहसीलदार बी रुद्रप्ति, आरआई किरण सोनी सहित पटवारी ने पाया कि जिस खसरा नंबर पर खुदाई की अनुमति मिली थी उसे खसरा नंबर के बजाय दूसरी जगह पर खुदाई की जा रही थी। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी ने संबंधित पटवारी और तहसीलदार को प्रतिवेदन बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
