मध्यप्रदेश शिवपुरी से नितिन राजपूत की रिपोर्ट।
विकास संवाद एवं सामाजिक संपरीक्षा दल द्वारा ग्राम परासरी में टीबी निवारण परियोजना के तहत् सामाजिक संपरीक्षा सभा का आयोजन किया गया।
विकास संवाद के जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री अजय यादव द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए कहा गया कि हम अपनी संस्था के माध्यम से पोहरी जनपद पंचायत के 10 आदिवासी बाहुल्य गाँव कोल्हापुर, उपसिल, भावखेड़ी, परासरी, भैंसदा, लोखरी, लक्ष्मीपुरा, अगर्रा, भोजपुर, पठा में विगत 3 सालों से टीबी निवारण परियोजना संबंधी कामों को क्रिर्यान्वित कर रहे हैं। हमारे काम टीबी संक्रमण के बचाव, पहचान, उपचार एवं समुदाय के स्तर पर उनकी खाद्य और पोषण सुरक्षा और स्वच्छता आदि की स्थिति को बेहतर बनाना है। हमारे इस काम में सरकार के विभिन्न विभाग जैसे स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पंचायत, पशुपालन आदि का भी बेहतर समन्वय और योगदान है। आज का यह कार्यक्रम हम सबके विगत 3 सालों के कामों और उनके परिणामों का सामाजिक संपरीक्षण करना है ताकि हम अपने कामों को भविष्य में और अधिक बेहतर एवं समाज उपयोगी बना सकें।
कार्यक्रम में सहभागी मुख्य अतिथि ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर डॉ. दिक्षांत गुधेनिया (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ने कहा कि विकास संवाद के अजय जी एवं इनकी टीम के सभी साथी बहुत ही मेहनत और ईमानदारी से कामों को अंजाम दिए हैं जिसके परिणाम हमें इस रिपोर्ट के तथ्यों में समझ आ रहे हैं यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसमें समुदाय की सक्रीय सहभागिता के तहत् आज हम सब अपने कामों की कमियों और उपलब्धियों का परीक्षण कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में जो भी परीक्षण और उपचार संबंधी कमियों को उजागर किया गया है उनके सुधार हेतु मैं भरपूर प्रयास करूंगा। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या को आप मुझे अवगत करवाएं, ताकि वे समस्याएं दूर हो सकें।
आज के कार्यक्रम में खण्ड पंचायत अधिकारी श्री राकेश कुमार रघुवंशी जी जनपद पंचायत पोहरी द्वारा बताया गया कि विकास संवाद के साथ मिलकर हमने पंचायत जनप्रतिनिधियों का टीबी रोकथाम और संक्रमण को लेकर प्रशिक्षण दिया है यह विकास संवाद का काम समुदाय से टीबी को खत्म करने के लिए बहुत ही उपयोगी है हमारे जनप्रतिनिधि अपने वार्ड/ग्राम में टीबी को खत्म करने के लिए प्रशिक्षित हुए हैं और आज की इस संपरीक्षा रिपोर्ट में यह दिखायी भी दे रहा है। इन प्रशिक्षणों का असर टीबी को कम करने में बहुत ही महत्वपूर्ण है और हम विकास संवाद के साथ मिलकर इस काम को बेहतर अंजाम देने की दिशा में मिलकर कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में पंचायत समन्वयक अधिकारी सतीश जैन, अशोक भगत जी साथ ही महिला बाल विकास की पर्यवेक्षिका श्रीमती विनीता भार्गव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी से बीईई आमिर खांन, एसटीएस मनोज कुशवाह, धर्मेन्द्र गुप्ता।
ग्राम पंचायत परासरी से ग्राम पंचायत सचिव ब्रजमोहन प्रजापति, घनश्याम यादव, पशुपालन विभाग से संजय अग्रवाल सहित गांव की आंगनवाड़ी आशा और पठा एवं परासरी गांव के 100 से अधिक लोगों ने सहभागिता करके अपने कामों और अनुभवों को सांझा करते हुए विकास संवाद के द्वारा किए गए पोषण वाटिका, मुर्गीपालन, स्वास्थ्य शिविर, प्रशिक्षण, टीबी योद्धा, नुक्कड़ नाटक, दिवाल लेखन, स्वच्छता का कार्यक्रम, जल संरक्षण आदि को बेहद उपयोगी बताया है। कल दिनाँक 13/09/2025 को उपसिल पंचायत के ग्राम भोजपुर और उपसिल का संपरीक्षा सभा उपसिल में आयोजित की जाएगी।
