मध्यप्रदेश शिवपुरी से नितिन राजपूत की रिपोर्ट।
पोहरी अनुबिभाग मे जनसेवा और स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करते हुए परिवार एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल क्लिनिक सेवा का आज पोहरी विकासखंड के सिंहनिवास गांव से विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं शिवपुरी-गुना सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्षेत्रीय विधायक श्री देवेंद्र कुमार जैन, जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार चौधरी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर सेवा का उद्घाटन किया और संस्था की पहल की सराहना करते हुए कहा:आज भी हमारे देश के सैकड़ों गाँव प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में यह मोबाइल क्लिनिक सेवा उन दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगी। मैं परिवार एजुकेशन सोसाइटी को इस पुनीत कार्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।"
सेवा का दायरा – 55 गाँव, रोज़ 4–5 स्थानों पर चिकित्सा सुविधा
इस मोबाइल मेडिकल क्लिनिक के माध्यम से पोहरी ब्लॉक के 55 दूरस्थ आदिवासी और जरूरतमंद गाँवों में नियमित रूप से पहुँच कर निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा, दवा वितरण और स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेवा प्रतिदिन 4 से 5 गाँवों का भ्रमण कर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच करेगी।
गंभीर मरीजों को शिवपुरी, ग्वालियर, भोपाल या दिल्ली स्थित एम्स जैसे सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जाएगा, और उनके उपचार की पूरी व्यवस्था संस्था द्वारा नि:शुल्क कराई जाएगी।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने की सराहना
इस सेवा के उद्घाटन अवसर पर कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा: "स्वास्थ्य सेवा को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और जब समाजसेवी संगठन इसमें भागीदारी निभाते हैं तो परिणाम और भी बेहतर होते हैं। यह मोबाइल क्लिनिक निश्चित रूप से जीवनरक्षक सिद्ध होगी।"
वहीं सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने कहा: "मुझे खुशी है कि इस सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को एक भरोसेमंद भागीदार मिला है, जो ज़रूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुँचाएगा।"संस्था की अन्य सेवाएँ – शिक्षा और आपातकालीन स्वास्थ्य में भी सक्रिय भूमिका
3 निःशुल्क 24×7 एम्बुलेंस सेवाएँ: पोहरी, बैराड़ और खोड़ (पिछोर) क्षेत्र में बीमार या आपातकालीन मरीजों के लिए कार्यरत।
28 गाँवों में शिक्षा केंद्र: जहाँ बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई, ट्यूशन एवं पौष्टिक आहार की सुविधा दी जाती है
संस्थान को मिला राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय सम्मान
परिवार एजुकेशन सोसाइटी ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई सम्मान प्राप्त किए हैं:
राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार – राष्ट्रपति द्वारा (2011)
मध्यप्रदेश गौरव सम्मान – राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा (2022)
पद्मश्री पुरस्कार – संस्थापक श्री विनायक लोहानी को जनवरी 2025 में भारत सरकार द्वारा।
संस्था का उद्देश्य
> “हर वंचित बच्चे और व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा पहुँचाना।
परिवार एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आरंभ की गई यह मोबाइल मेडिकल क्लिनिक सेवा केवल एक स्वास्थ्य पहल नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रति एक गहरी सामाजिक प्रतिबद्धता का उदाहरण है। यह सेवा न केवल लोगों के जीवन को स्पर्श करेगी, बल्कि स्वास्थ्य के अधिकार को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी।
