लांजी, बालाघाट
खेमराज सिंह बनाफरे
नगर परिषद लांजी में 12 पार्षदो के द्वारा अध्यक्ष श्रीमती रेखा ताराचंद कालबेले के विरूद्ध अविश्वास जाहिर किया गया है। बतादे कि वर्तमान में परिषद के 12 पार्षदो में वार्ड क्रमाक 1 से संजय सैय्याम, 3 से पूनम शरद आसटकर, 4 से प्रेमलता संजय खोब्रागड़े, 5 से कल्पना लीलाधर डोलस, 6 से तेजेश्वर गोदुले, 8 से शिखा कैलाश गोस्वामी, 10 से विजय गोस्वामी, 11 सौरभ मोनू पशीने, 12 से मुकेश रणदिवे, 13 से संदीप रामटेक्कर, 14 से दिनेश कचवाहे, 15 से कस्तुरा वाकड़े इन 12 पार्षदो के द्वारा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास जाहिर किया है। मय शपथ पत्र कलेक्टर को 12 पार्षदो द्वारा अध्यक्ष को हटाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। जिसके तहत कलेक्टर बालाघाट द्वारा एसडीएम लांजी को आगामी समय में सम्मिलन आयोजित करने हेतु आदेश जारी किया गया है। जिस पर एसडीएम कमलचंद सिंहसार के द्वारा आगामी 15 सितंबर को एसडीएम कमलचंद सिंहसार की बतौर पीठासीन अधिकारी के रूप में नगर परिषद कार्यालय में सम्मिलन आयोजित किया जायेगा। इस संबध में एसडीएम कमलचंद सिंहसार के द्वारा पार्षदो को जारी पत्र के अनुसार मध्यप्रदेश नगरीय अधिनियम 1961 की धारा 43 क, उपधारा 1 एवं 2 के तहत अविश्वास प्रस्ताव पर सम्मिलन आयोजित होगा। जिसके तहत नियत तिथी 15 सितंबर तय की गई थी लेकिन अब इस तिथी को भी स्थगित कर दिया गया है। एसडीएम श्री सिंहसार ने परिषद के सभी पार्षदो को पृथक पृथक पत्र प्रेषित किया गया है। जिसमें उल्लेख है कि मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 में संशोधित कर मध्यप्रदेश पत्र दिनांक 09 सितम्बर 2025 में प्रकाशित मध्यप्रदेश नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश, अनुसार प्रस्तावित कार्यवाही में संशोधन किया जा चुका है। अत इस परिस्थिति में 15 सितम्बर 2025 दिन सोमवार को दोपहर 02-00 बजे, सम्मिलन स्थान कार्यालय नगर परिषद, लांजी में होने वाली अविश्वास संबंधी कार्यवाही स्थगित की जाती है। तथा आगामी कार्यवाही हेतु वर्गेष्ठ कार्यालय से उचित भार्गदर्शन प्राप्त होने के उपरांत पृथक से सूचना पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। जिसके तहत आगामी 15 सितंबर को नगर परिषद लांजी में अविश्वास प्रस्ताव पर आयोजित सम्मिलन नही होगा।
