लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 13 सितम्बर 2025// ओरछा तहसील के अंतर्गत आने वाले गाँव एडजूम में 38वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के नए कैम्प एडजूम में प्रथम बार मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 50 से अधिक स्थानीय गाँव के निवासियों जिसमें युवा स्त्री, पुरुष, वृद्ध और बच्चे शामिल थे, की मुफ्त चिकित्सीय जाँच कर दवाईयों का वितरण किया गया। जैसा कि विदित है दिनांक 1 सितंबर को 38वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल एवं छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा नक्सल विरोधी अभियान और "नियद नेल्लानार योजना" के अंतर्गत एडजूम गाँव में एक नए कैम्प को खोला गया है। नए कैम्प के खोले जाने से यहाँ के स्थानीय निवासियों में खुशी एवं उत्साह की लहर है और सभी स्थानीय निवासियों द्वारा नए कैम्प का हार्दिक स्वागत किया। स्थानीय निवासी चिकित्सा शिविर हेतु कैंप में पहुँच गए थे, जोकि सुरक्षा बलों के प्रति उनके विश्वास को जाहिर करता है।
चिकित्सीय जाँच एवं दवाईयों के वितरण के साथ-साथ गाँव वालों को कैंप खोले जाने का उद्देश्य, भारत सरकार की इन क्षेत्रों के लिए बनाई गई योजनाओं और सार्थक प्रयासों से भी अवगत करवाया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत की गई एवं सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया।
इस मुफ्त चिकित्सा शिविर के दौरान श्री उदित नारायण, सी.ओ.बी. एडजूम कैंप कमांडर, डॉ राहुल चौरसिया, चिकित्सा अधिकारी, डॉ राजवीर सिंह, चीफ वेटरनरी अधिकारी एवं एडजूम कैंप के सभी कर्मी उपस्थित थे।
