NEWS NATION 81.
संवाददाता- गजेंद्र पटेल.
लोकेशन जिला मंडला.
अंजनियां में मोगली बाल सप्ताह उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जहां विभिन्न प्रतियोगिताएं हो रही है।आयोजन जिले स्तर पर शैक्षणिक संस्थानों पर भी आयोजित थीम पर आधरित हैl यह आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार अभ्यारण्य सिंवनी में आगामी 27 से 29 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम पर आधारित है। जो बीते कुछ दिनों से इसका संचालन जिले स्तर पर भी हो रहा है l
कार्यक्रम का संचालन स्थानीय अंजनिया आनंदम क्लब के संरक्षक पंडित रोहणी प्रसाद शुक्ल द्वारा उनके आवास परिसर स्थित लघु उघान में किया गया हैं। कार्यक्रम में स्कूली बच्चोंं व शिक्षकों की सहभागिता भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार पिछले 2004 से मोगली उत्सव की शुरूआत पेंच राष्ट्रीय उघान सिवनी से शुरुआत की गई है। इसके द जंगल बुक मोगली की जन्मस्थली मानी जाती है। जिसमें प्रतिवर्ष यहां आयोजन किए जाते रहे। इस वर्ष भी यहांआगामी 27 से और 29 अक्टूबर को प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिसमें समस्त जिले स्तर से प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जाना हैl
अंजनिया पंचायत के कॉलेज और शैक्षाणिक संस्थाओं में मोगली सप्ताह थीम पर कार्यक्रम का आयोजन अब भी जारी है। यहां प्रतिदिन क्वीज प्रतियोगिता प्रकृति संबंधी प्रतियोगिता साहसिक अनुभव अलावा सांस्कृतिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर गहन चर्चा पर कार्यक्रम किए जा रहे है l सेवानिवृत शिक्षक पंडित रोहणी प्रसाद शुक्ल का कहना है कि कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण केे बारे जागरूकता फैलाना तथा वनों के महत्व बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान कराई जा रही है।
