स्थान:--मनावर।
संवाददाता:-सरिता पाटीदार, मनावर ।
पहली बार शिक्षकों को एवम अधिकारियों के लिए पीएम युएम शिक्षक संघ की स्थापना की। सभी संघो से हटकर शिक्षकों को जनहित में कार्य किया ।मध्य प्रदेश पीएमयुएम शिक्षक के प्रान्त संयोजक द्वारा पूरे राज्य में कार्रवाई मध्य प्रदेश मे कर्मचारी कल्याण कोष की योजना की शुरुआत की ।योजना पूरी तरह से निःशुल्क है ,जिसका उद्देश्य आकस्मिक समय में कर्मचारियों की मृत्यु होने पर कर्मचारियों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। समस्त शिक्षक ,डीपीसी ,ऐपीसी,बीआरसी, बीएससी, क्लर्क, भृत्य तथा विभाग के एलडीटी,यूडीटी, प्राचार्य, राज्य शिक्षा केंद्र के सभी सदस्य इस शिक्षक कर्मचारी कल्याण कोष हेतु पात्र है। ना किसी संगठन की बाध्यता ,न हीं कोई शुल्क। वेबसाइट की भी जारी की है।www pmum .com निःशुल्क पंजीयन किया जा सकता है ।हर दिन शिक्षकों की सहभागिता बढ़ रही है। पंजीयन सभी शिक्षक जुड़कर व्यापक शिक्षक मिशन का रूप दे रहे हैं ।जितने अधिक सदस्य रहेगे उतनी अधिक आर्थिक सहायता राशि मिलेगी ।आपकी सहभागिता और सहयोग पर ही निर्भर है ।यह सामुहिक सहभागिता ही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है ।पिछले 5 वर्षों से उत्तर प्रदेश में यह योजना चल रही है । बालचंद राठौर अधिकतम राशि ₹100 के भीतर हो सकती है। बहुत ही सराहनीय कदम है ।आज तक 14000 के ऊपर शिक्षकों का पंजीकरण हो गया है। प्रथम दमोह जिला एवं द्वितीय धार जिला रहा है। दिवंगत शिक्षक के अगर परिवार को अन्य जगत से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा। यह योजना शिक्षकों का खास कवच है। केवल हाल में ही केवल 15 रूपयै 50 पैसे के सहयोग से एक शिक्षक परिवार को 50 लाख रुपए का संबल मिला । प्रांत संयोजक पवन खरे, सोनू वर्मा कैलाश पाटीदार ,बालचंद राठौर,आदि का सहयोग रहा।
