नौरोजाबाद// उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
उमरिया जिले के करकेली मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार 29 में शारदेय नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी के आगमन की खुशी की लहर में,
बजरंग युवा समिति के मार्गदर्शन पर
सभी माताए बहने कलश जलाकर माता की आगवांनी कर बैंड बाजा, माता रानी की जयकारों के साथ झूमते नाचते हुए खेर माता, काली मंदिर, से श्री गणेश मंदिर होकर ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण के बगल से मां आदिशक्ति जगत जननी माता दुर्गे मां की वैदिक मंत्र उच्चारण पूजा पाठ प्राण प्रतिष्ठा के साथ घट स्थापना की गई।
जगह-जगह विराजी मां दुर्गे
खेर माता, मां काली मंदिर में मां दुर्गा मां की प्रतिमा की स्थापना किया गया ।
बजरंग युवा समिति के द्वारा माता रानी की आरती, ढोल मंजीरा झांझ से भव्यता के साथ गाई गई
*आचार्य श्री अंकुर वैष्णव के द्वारा माता रानी की पूजा प्राण प्रतिष्ठा, घट स्थापना करवाया गया।
प्रथम दिवस पर माता शैलपुत्री के रूप में माता रानी की पूजा अर्चना की गई प्रत्येक दिन माता रानी की अलग-अलग रूपों की पूजा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया जाएगा पूरे जिले सहित पूरा भारतवर्ष मां की भक्ति में रंग गया ।
।
