Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पुलिस अधीक्षक विदिशा रोहित काशवानी द्वारा विदिशा पुलिस के चार अधिकारी को हार्टफुलनेस प्रशिक्षक बनने पर दी गई बधाई:⁠-NN81



 गजेन्द्र औदीच्य 

➡️मध्य प्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्था के बीच में हुए MOU के तहत हार्टफुलनेस के वैश्विक मुख्यालय कान्हा शांति वनम हैदराबाद  में मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारियों को हार्टफुलनेस प्रशिक्षक बनाए जाने हेतु  एक सप्ताह का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया था  जिसमें  जिला विदिशा पुलिस से  शिखा भलावी एसडीओपी गंजबासौदा, HC 706 राजेश राजपूत, HC भारत जाट, महिला आरक्षक 1074 मोनिका यादव सम्मिलित हुए। इसके जरिये पुलिस अधिकारियों को सहज मार्ग की पद्धतियों रिलेक्सेशन,ध्यान, सफाई , प्रार्थना के बारे में विस्तार से बताया गया। इन पद्धतियों के जरिये भावनात्मक और मानसिक तनाव को दूर किया जाता है। जिससे व्यक्ति की उच्चतम क्षमताओं एवं चेतना के विस्तार करने में मदद मिलती है और विपरीत परिस्थितियों  में सटीक निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है,इसके नियमित अभ्यास से पुलिस का तनाव कम किया जा सकेगा एवम पुलिस का व्यवहार जनता , परिवार एवं स्टाफ के साथ अच्छा होगा, तथा कठिन, असहज, असमंजस्य या चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सही निर्णय लेकर कार्य करने में सक्षम होंगे

साथ ही नशे से दूरी बनाए रखने में भी ये पद्धति कारगर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes