छत्रपती संभाजीनगर
शहर के हडको क्षेत्र स्थित एम्स अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृत नर्स का नाम हर्षदा पद्माकर तायडे (उम्र 24 वर्ष) बताया जा रहा है।
रविवार को हर्षदा कुछ समय के लिए अस्पताल से लापता थी। जब काफी देर तक वह अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटी तो सहकर्मियों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान फोन पर उसने खुद को वॉशरूम में होने की बात कही थी। लेकिन लंबे समय तक वापस न आने पर सहकर्मी वहां पहुंचे तो उसे वॉशरूम में अचेत अवस्था में पाया।
सूचना के अनुसार, उसके पास से एक इंजेक्शन भी बरामद हुआ। डॉक्टरों ने तत्काल जांच की, जिसमें इंजेक्शन लेने से मौत होने की आशंका जताई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सिडको पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि हर्षदा ने खुद इंजेक्शन लिया था या मौत के पीछे कोई और कारण है, इसकी जांच के लिए शव को पोस्टमॉर्टम हेतु घाटी अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल, इस मामले की एफआईआर सिडको थाने में दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
नारायण पाटील
ब्युरो छत्रपती संभाजीनगर महाराष्ट्र
