Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

पीएम श्री कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावरा में उमंग दिवस का भव्य आयोजन - NN81



अमन खान इंकलाबी


ब्यावरा। पीएम श्री कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावरा में उत्साह और उमंग के साथ "उमंग दिवस" का आयोजन किया गया। यह दिवस शासकीय शैक्षणिक कार्ययोजना के अंतर्गत संचालित उमंग – जीवन कौशल, हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम का हिस्सा है, जो कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाता है।


किशोर-किशोरियों में जीवन कौशल विकास, स्वास्थ्य सुरक्षा, लैंगिक समानता, साइबर हिंसा से बचाव, मानसिक तनाव से मुक्ति आदि विषयों पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रश्न मंच, समूह कार्य, रोल प्ले और प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य  एन.एस.सी. सिकरवार ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री किरण अग्रवाल और विशेष अतिथि स्वास्थ्य विभाग की काउंसलर श्रीमती कविता दांगी रहीं। आयोजन में शिक्षिका श्रीमती मुदिता निगम, श्रीमती रूपा शर्मा, श्रीमती अपर्णा पालीवाल, श्रीमती जिज्ञासा कराड़ा एवं शिक्षक रामदयाल लुहार ने सक्रिय सहयोग दिया। संयोजन में श्रीमती सरोज कुशवाहा और धर्मेंद्र मझवार की प्रमुख भूमिका रही। संचालन श्रीमती रजनी शर्मा द्वारा किया गया।


इस अवसर पर पूर्व छात्रा खुशी यादव, जो साथिया के पद पर कार्यरत हैं, ने अपनी सक्सेस स्टोरी साझा कर सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में सुहाना सउदिया, खुशबू शाक्यवार, उर्मिला गुर्जर और वंदना मेवाड़ी ने स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में सुश्री किरण अग्रवाल, श्रीमती मुदिता निगम, सुश्री सुमन शर्मा और श्रीमती ममता शिवहरे रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में नेहा राठौर और नंदिनी शाक्यवार ने स्थान हासिल किया।


अंत में स्वास्थ्य विभाग से पधारी श्रीमती कविता दांगी ने हेल्पलाइन योजनाओं की जानकारी दी। प्राचार्य एन एस सिकरवार ने विद्यार्थियों को हर परिस्थिति में सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। आभार नोडल शिक्षिका श्रीमती सरोज कुशवाहा द्वारा व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes