लोकेशन आगर मालवा
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश संगठन मंत्री एवं आगर जिले के प्रभारी जय कुमार चौहान दिनांक 14 सितम्बर 2025, रविवार प्रातः 10 बजे आगर मालवा पहुँचेंगे।
जिला प्रभारी श्री चौहान सर्वप्रथम छावनी चौराहा स्थित नवीन अंबेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके उपरांत वे जिले में पार्टी की कार्यकारिणी गठन हेतु राय-शुमारी बैठक लेंगे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में पार्टी संगठन को सुदृढ़ करना तथा योग्य और समर्पित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपना है।
आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष गोपाल नेताजी ने बताया कि पार्टी, बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी और मान्यवर कांशीराम साहब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर आगर मालवा जिले के भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अजय कुमार बागी, पूर्व संभाग सचिव डा. जगदीश मालवीय, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष अरुण सूर्यवंशी, एवं पार्टी-संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
बैठक के उपरांत जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। इसके पश्चात जिला प्रभारी पार्टी जिला कार्यालय पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
