संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले की तहसील सिराली कि बेटी शिवानी उड्के ने एमपीपीएससी परीक्षा 2024 में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। सिराली निवासी शिवानी का चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।
शिवानी के पिता देवेकरण उड्के हंडिया थाने में एसआई पद पर पदस्थ हैं। बेटी की इस सफलता से गौरवान्वित पिता ने बताया कि शिवानी ने कठिन परिश्रम और लगन से पढ़ाई कर उनका सपना पूरा किया है।
शिवानी ने प्रारंभिक शिक्षा सिराली में प्राप्त की, इसके बाद भोपाल के सरोजिनी नायडू कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी की और फिर इंदौर में रहकर एमपीपीएससी की तैयारी की। खास बात यह है कि शिवानी ने यह सफलता पहले ही प्रयास में अर्जित की है।
शिवानी की उपलब्धि पर परिवारजन,एवं स्थानीय लोगों ने बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनकी इस सफलता से न केवल परिवार बल्कि पूरे जिले और गांव का नाम रोशन हुआ है। सिराली की होनहार बेटी अब जिले की नई प्रेरणा बनी है।
