लोकेशन बरखेड़ा पीलीभीत
संवाददाता मुनीश कुमार
सितम्बर 2025/ प्रदेश में चलाए जा रहे नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के अंतर्गत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं यात्रीकर अधिकारी बर्डिस चतुर्वेदी द्वारा बीसलपुर क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंपों पर चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल लेने आ रहे दो पहिया चालकों को हेलमेट की महत्वता के बारे में बताया गया। इस दौरान एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा 24 दो पहिया वाहन चालकों जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था उनके चालान किये। यात्रीकर अधिकारी द्वारा भी 14 ऐसे दो पहिया चालकों के चालान किए गए जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था और पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे।
इन सभी को परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया कि किसी दुर्घटना में हेलमेट हमारे सिर को अत्यंत सुरक्षा प्रदान करता है जिससे सिर में लगने वाली चोट की संभावना न्यूनतम हो जाती है और घायल की जान बच सकती है।
इस अभियान के दौरान ही आरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंप संचालको को बिना हेलमेट लगाए दो पहिया चालकों को पेट्रोल बिक्री न करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा अगर ऐसा पाया जाता है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
