संवाददाता- गजेंद्र पटेल.
लोकेशन- जिला मंडला.
बिछिया तहसील न्यायालय में शनिवार को नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई l सर्वप्रथम लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश मीनल गजबीर द्वारा दीप प्रज्जवलित के साथ किया गया l लोक अदालत में राजीनामा योग न्यायालय में लंबित कुल 23 प्रकरण रखे गएl जिसमें 21 सिविल तथा दांडिक प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिससे 53 पक्षकार लाभांवित हुए। प्री लिटिगेशन प्रकरणों में तहसील बिछिया अंतर्गत संबंधित बैंकों तथा नगर परिषद बिछिया से संबधित प्रकरणों का निराकरण हुआl तथा 499978 रुपए की राशि का लाभ शासन को हुआ।लोक अदालत में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय चौरसिया सचिव पीयूष पांडेय जेपीएन मिश्रा संदीप पटेल दिलीप कोर्वे नीलेश गिरी राजा ठाकुर विनय यादव नंदलाल झारिया गणेश पटेल थानेश्वर तेकाम योगेश तेकाम अधिवक्तागण उपस्थित थे।
दंपत्ति को मिलाया,खुशी से घर गये
नेशनल लोक अदालत का आयोजन एक दंपत्ति के लिए वरदान साबित हुआ।लगभग एक वर्ष पूर्व कलावति का अपने पति सुरेश से मनमुटाव हो गया था और उसने पति के खिलाफ भरण पोषण का मामला प्रस्तुत कर दिया था।न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनल गजबीर तथा दोनों पक्षकारों के अधिवक्तागणों की समझाईस के बाद दोनो पति पत्नी मतभेद भुलाकर प्रकरण में राजीनामा कर खुशी से अपने घर रवाना हुए।इस दौरान न्यायाधीश श्रीमति गजबीर ने दंपत्ति को पौधा भेंटकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
