रामगढ़ अलवर अमित कुमार भारद्वाज
दिनांक 13 सितंबर को बगड़मेव क्षेत्र में कनिष्ठ अभियंता श्री विश्वराज राजोरिया के निर्देशन में फीडर इंचार्ज की टीम ने विशेष अभियान चलाकर पुराने डीसी व पीडीसी उपभोक्ताओं के कटे हुए कनेक्शनों से जोड़ी गई अवैध केबल को हटाने की कार्यवाही की।इस दौरान टीम ने बकायादार उपभोक्ताओं को बकाया राशि शीघ्र जमा करवाने की समझाइश दी और स्पष्ट किया कि बकाया जमा होते ही उनका विद्युत कनेक्शन पुनः चालू कर दिया जाएगा।टीम द्वारा लगातार समझाइश के बावजूद जिन उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जमा नहीं करवाई, उनके विरुद्ध लगभग 1 लाख रुपये की VCR कार्रवाई की गई।
विद्युत विभाग ने आमजन से अपील की है कि समय पर बकाया जमा करवाकर विद्युत सुविधा का लाभ उठाएँ तथा अवैध कनेक्शन से दूर रहें।
