बृजेश ठाकुर बाड़ी
अपहरणकर्ता आरोपी सुनील उर्फ कमल बाल्मीकि इमालिया देव नगर ,हाल मुकाम औबेदुल्लागंज
आरोपी हिस्ट्री सीटर हैं
रायसेन जिला पुलिस अधीक्षक करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
रायसेन। जिले के बाड़ी थाने अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव के पांच वर्षिए बालक आर्दश धानक को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लेकर गायब हो गया। जब बालक घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन की तो पता चला कि उसे कोई स्कूटी सवार उठा के ले गया । जानकारी मिलने पर परिजन तत्काल बाड़ी थाने आये और थाना प्रभारी राजेश तिवारी को पूरी बात बताई, थाना प्रभारी ने रिपोर्ट लिखते ही अपने सूत्र जागृत किए और बालक की खोज में लग गए। गुरुवार की सुबह पुलिस को जानकारी लगी कि आरोपी और अपहरत बालक कुचबाड़े की और देखे गए तो पुलिस तुरंत ही बताई जगह पर पहुंची और घेराबंदी कर स्कूटी आरोपी और बालक को सकुशल बरामद कर बरेली लाया गया।
बालक के बरामद होने के खबर लगते ही नयागांव के लोग बरेली पहुंच गए और आरोपी को हवाले करने की मांग की लेकिन बाड़ी और बरेली के पुलिस बल ने स्थिति को संभाला और परिजनों को समझाने में सफल हुए ।
