नौरोजाबाद //उमरिया,
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
नौरोजाबाद // उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहका 82 एवं आस पास के ग्राम पंचायतो के ग्रामीणों के द्वारा एसईसीएल जोहिला एरिया के अधिकारियों के ऊपर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आईटीआई चौराहा ग्राम लहंगी के पास धरना प्रदर्शन किया, ग्रामीणों के अनुसार एसईसीएल जोहिला एरिया के द्वारा कंचन ओपन कोयला खदान खोलने के लिए हमारी जमीने अधिग्रहित कर ली गई थी,और कालरी प्रबंधन के अधिकारियों के द्वारा जमीन अधिग्रहित करते समय यह वादा किया गया था की हमारे खदान क्षेत्र से लगे ग्राम पंचायतो के स्तर को ऊंचा उठाने हेतु विकास कार्य भी कराएंगे, साथ ही बेरोजगार युवकों को रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे , लेकिन खदान खुलने के लगभग 18 वर्ष बीत जाने के बाद भी एसईसीएल के द्वारा न तो कंचन ओपन माइस से लगी हमारी ग्राम पंचायतो मे विकास का कार्य कराया गया है और न ही बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान किया गया है इस कारण हम. सभी ग्राम वासी ठगा महसूस कर रहे हैं इतना ही नहीं ग्राम छूहाई के ददरी टोला मे बने दो प्राथमिक स्कूल एवं दो आंगनबाड़ी केंद्र को लगभग 3 वर्ष पहले कालरी प्रबंधन के द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है तथा बच्चों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है साथ ही आज तक किसी भी किसान को एसईसीएल जोहिला एरिया के द्वारा विस्थापन राशि का भुगतान नहीं किया गया है इसके अलावा कंचन ओपन माइंस लगे कई ग्राम पंचायतो मे आज कल के प्रबंधन के द्वारा पानी, सड़क, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य, को लेकर आज तक एक भी विकास का कार्य नहीं कराया गया है अगर एसईसीएल जोहिला एरिया का प्रबंधन हमारी समास्यो का निराकरण नहीं करता है तो कंचन ओपन माइस से लगे सभी ग्राम पंचायतो के ग्रामीण 25 सितंबर से भूख हड़ताल में बैठने के लिए मजबूर होंगे, आज के धरना प्रदर्शन में करीब 10 ग्राम पंचायतो के सरपंच एवं सैकड़ो की संख्या मे विभिन्न ग्रामों से आए ग्रामीण मौजूद रहे,
