गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। 18 सितंबर को गुना जिला अस्पताल में मृतक लल्लीराम शिकारी उम्र 40 साल के बड़े भाई ने बताया, बीती रात को सभी खाना खाकर सो गए थे पत्नी बच्चे अलग कमरे में सो रहे थे मृतक लल्लीराम अलग कमरे में सो रहा था सुबह सभी लोग जागे तो लल्लीराम फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह देखकर सब दंग रह गए परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची बजरंगगढ़ थाना पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल लाया गया पोस्टमार्टम करा कर सब परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों का कहना है, किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नही था ना किसी से कोई लेना-देना था अचानक से मृतक लल्लीराम शिकारी ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया परिवार भी सकते में है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
