लांजी, बालाघाट
खेमराज सिंह बनाफरे
लांजी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम काशी टोला के बगदेही ग्राम में उस समय हड़कंप मच गया जब लांजी बगदेही से महाराष्ट्र के ग्राम चांगेरी काटी ले जाने के लिए तीन पिकअप (MH 35 AJ 2840, MH 35 AJ 3718, MH 35 AJ 3697) को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रात्रि के करीब 12 से 1:00 के बीच ग्राम बगदेही लांजी से भैंस और बोध से भरे वाहन को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।
पुलिस ने शुरू की जांच
तीनों वाहन में लगभग 16 भैंसें और बोदे लदे हुए थे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उक्त पशुओं को काटने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। लांजी पुलिस थाना प्रभारी बिभेंदु व्यंकट टांडिया ने बताया कि जानवरों से लदी पिकअप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
लांजी क्षेत्र में गौवंश तस्करी का गढ़
लांजी क्षेत्र गौवंश तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। पूर्व में लांजी क्षेत्र के लगे ग्रामों में ज्यादातर गौवंश तस्करी होती थी, लेकिन अब महाराष्ट्र की गाड़ियों को लांजी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2 में भरकर महाराष्ट्र की ओर तस्करी की जा रही है।
पूर्व में बड़ी कार्यवाही के बाद भी गौवंशतस्करों के हौसले बुलंद
लांजी क्षेत्र में सालेटेकरी रोड से पूर्व में कई मर्तबा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा गौवंश तस्करी को लेकर बड़े-बड़े वाहनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया और पुलिस के द्वारा भी इस पर बड़ी-बड़ी कार्यवाही की गई। इसके बावजूद गौवंश तस्करों को किसी बात का कोई भय नहीं दिखाई देता है।
प्रशासन का उदासीन रवैया और सिस्टम की कमी
पूर्व पार्षद और वर्तमान में भाजपा महामंत्री गौरव बैस ने बताया कि गौतस्करी पूरे जिले में एक संवेदनशील समस्या है। प्रशासन का उदासीन रवैया और सिस्टम की कमी के चलते गौतस्करों के हौसले बुलंद हैं। यदि प्रशासन मुस्तैदी से गौतस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हो जाए और सिस्टम की कमियों को दूर किया जाए, तो निश्चित ही गौतस्करी पर अंकुश लगाया जा सकता है।
विश्व हिंदू परिषद की मांग
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड लांजी के अध्यक्ष राजू रामटेक्कर ने कहा कि इस गौवंश तस्करी में लांजी के घोटी निवासी बाबा खान का नाम आ रहा है। उन्होंने मांग की कि बाबा खान पर कार्यवाही की जाए और शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किए गए मकान को बुलडोजर से गिरा दिया जाए।
