रिपोर्ट-नेहाल अख्तर
जिला संवाददता बलिया
रसड़ा (बलिया)। थाना रसड़ा के प्रभारी निरीक्षक द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पकवाइनार तथा यू०पी०एस० स्कूल मंदा की बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर उन्हें प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR), महिलाओं की गिरफ्तारी से जुड़ी प्रक्रियाओं, तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा गुड टच और बैड टच की समझ भी कराई गई, ताकि वे सुरक्षित व जागरूक रह सकें।
