तेन्दूखेड़ा---नगर तेन्दूखेड़ा के वार्ड नम्बर 9 में शांति धाम बना हुआ है जो इस समय भारी अनिमिताओ का शिकार बना हुआ है।इसमें लाखो रुपये से सिदर्यीकर्ण हुआ है जैसे अच्छी किस्म के पौधे लगाए गए बैठने को सीमेंट की कुर्सियां बेंच डाली गई कुआ खोदा गया, शांति सभा के लिये सेड बनाया गया पानी के लिये होदी बनाई गई।लेकिन शांति धाम में कचरा बहुत लगा हुआ है, इसमे कई प्रकार की झड़िया बनस्पति एवम चारा उग आया है ।ओर यह बहुत ही घना है, ओर इसी चारे के बीचो बीच बैठने के लिये कुर्सियां
डाली गई है लेकिन लोग शांति धाम में सहमे एवं डरे हुए रहते हैं क्योकि शांति धाम के बांजु से खेती लगी हुई है जिससे जहरीले जीव जंतु शांति धाम में भी देखे गए है।लोगो ने बताया है कि शांति धाम में ताला डला रहता हैं जिससे आवेशी अंदर नही आते हैं इसलिये इसमे घास पूस एवं अन्य झड़िया उग आए हैं और इसमे साँप गुहेरे जैसे जीवो के होने की संभावना है इसलिये जो लोग अंतिम यात्रा में आते हैं उन्हें डर डर के खड़े रहना पड़ता हैं।लोगो ने बताया है कि नगर परिषद को यहां साफ सफाई करवाना चाहिए था क्योंकि शांति धाम भी एक नगर का विशेष स्थान है जिसे मेंटनेश की असवश्यक्ता रहती है।लेकिन नगर परिषद के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नही दे रहे जिससे शांति धाम में किसी din कोई घटना घटित हो सकती है।
