लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म उत्सव पर ग्राम पंचायत छोटेडोंगर में जनपद सदस्य एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन को जन्म उत्सव के रूप में मनाया गया । वहीं प्री मैट्रिक बालक छात्रावास छोटेडोंगर में एक पेड़ मां के नाम से पौधा रोपण किया गया और कार्यकर्ताओं को बताया गया की पंडित दीनदयाल उपाध्याय किस प्रकार के व्यक्ति एवं व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की एवं लोगों के हित में कार्य किया । इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य छोटेडोंगर सोनसिंग कोर्राम, जनपद सदस्य बड़गांव एशबत्ती मांझी , पिलुराम कलाम,मोहन साहू,भारत फुटान,टापेश पात्र,प्रेमबती कचलाम,सुकमती नाग,एंव बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थिति रही
