लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में बीते रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने ओरछा,रायनार,टेकानार धनोरा,रेगाबेडा एवं आसपास के क्षेत्र जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस पुल में पानी भर जाने से ओरछा मार्ग के दोनो छोर पर वाहनो की लगी लंबी कतार,,ओरछा मार्ग से आवाजाही हुई बंद
टेकानार पिंनगुंडा पुल उफान पर है और ग्रामीणों महिला ,बच्चों,शासकीय कर्मचारी,अपनी जान हथेली में रखकर इस नाला को पार कर रहे हैं ।इस पुल का निर्माण लगभग 2 वर्ष से ज्यादा हो गया जो अभी तक अपूर्ण है। इस पुल में आए दिन भारी-बारिश होते रहने से इस नाला में कई बार बाढ़ स्थिति बनी रहती है जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों कई बार शासन प्रशासन से इस पुल की निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन शासन प्रशासन इस पुल को पूरा करने पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसे इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
