संवाददाता अनिल मालवीय हरदा जिले के सिराली ।
वाहन चैकिंग अभियान के दौरान वाहन चालको को मौत के मुंह में सें होकर गुजरना पड रहा है। ऐसा ही मामला हरदा जिले की सिराली थाना क्षेत्र में देखने को मिला। दिन शनिवार को चारूवा रोड स्थित आमासेल फाके के पास दोपहर से लेकर देर सायं तक वाहनों की जांच की गयी। शनिवार को हो रही चेकिंग के दौरान फाके पर पुलिसकर्मियों ने लोगों के साथ बदतमीजी भी की। चेकिंग के नाम पर महिला-बच्चों को चिलचिलाती धूप में घंटों रोका गया चेकिंग के नाम पर दो पहिया वाहन चार पहिया वाहनो को रोका गया. कागजात जांच के नाम पर महिला व बच्चों को घंटों रोक कर रखा गया महिला ने जब पुलिसकर्मियों से शीघ्र कागजात देख लेने की गुहार लगायी, तो पुलिसकर्मियों ने कहा इंतजार कीजिये बारी आने पर आपका कागजात देखा जायेगा. चिलचिलाती धूप में दिन के 2 बजे कागजात जांच के लिए लिए लोग रोड पर खड़े होकर इंतजार करते रहे।
बाइक चालको से वसूला जुर्माना
पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह के निर्देश पर शनिवार को सिराली थाना पुलिस ने आमासेल फाके के समीप सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान बाइक चार पहिया वाहनो की पुलिस ने जांच की इस दौरान बाइक सवारों से जुर्माना वसूला गया। इस दौरान महिलाएॅ बच्चे परेशान होते नजर आये।
जान जौखिम में डालकर निकले महिलाएं बच्चे
वाहन चैकिन और पुलिस की तानाशाही के चलते महिलाओ बच्चो वाहन चालको को अपनी जान जोखिम में डालकर निकलना पडा। आपको बता दे दिन शनिवार को आमासेल फाके के पास चल रही वाहन चैकिंग के दौरान जिनवानिया से जो नहर निकल कर आई है जो छोटी बैडिया से काकडकच्छ गई जिसके बीच में सोयाबीन की फसल भी लगी है उस रास्ते से सोयाबीन की फसल कीचड में से जंगल के रास्ते वाहन चालक एवं महिलाओ बच्चो को लेकर गुजरना पडा। आपको बता दे चेकिंग के दौरान महिलाओ सहित छोटो छोटे बच्चो के साथ कीचड खेत में किसी प्रकार की दुर्घटना घटित हो जाती जिसका जिम्मेदार कौन होगा।
