अनिल मालवीय सिराली । इन दिनो हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र अवैध व्यापार का अडडा बनता जा रहा है जिसकी सूचना लगातार थाना प्रभारी सीताराम पटले को मिल रही है बावजूद कार्यवाही की वजह अवैध धंधो में लिप्त अपराधियो को सरंक्षण दिया जा रहा है। आपको बता दे सिराली थाना क्षेत्र में जुआ सटटा गाजा का अवैध व्यापार फल फूल रहा है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यापार थाना प्रभारी के सरंक्षण में चल रहा है।
नगर के कई स्थानों पर बिना किसी रोकटोक के चल रहा सट्टा-जुआ
नवागत एसपी शशांक सिंह के आदेश हवा हवाई होते हुए नजर आ रहे है उन्होने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए है कि कहीं भी सट्टा व जुआ संचानित न हो इसके बाद भी सिराली क्षेत्र में कई स्थानों पर सट्टा व जुआ आसानी व बिना किसी रोक-टोक के संचालित हो रहा है। बड़ी बात यह है कि कई लोग इनकी शिकायतें कर चुके, इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही।खास बात यह है कि पुलिस अधिकांश अधिकारियों का हर रोज आना-जाना होता है इसके बाद भी यह अवैध काम किसी को नही दिखाई देता। इस पूरे मामलें में जब सिराली टीआई सीताराम पटले से जानकारी लेना चाही तो उन्होने फोन उठाना उचित नही समझा।
सिराली क्षेत्र में बिक रहा गांजा
सिराली क्षेत्र सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रा में खुलेआम गांजा बिकने से आमजन परेशान है गांजे की बेरोकटोक बिक्री से कई परिवारो के बच्चे नशे की चपेट में आ रहे है जिसकी जानकारी भी सिराली पुलिस को है कार्यवाही नही होने से ग्रामीणो की समस्या बढती जा रही है परिजनो का आरोप है कि सिगरेट और बीडी में गांजा भरकर बच्चे पी रहे है इससे उनकी आदते बिगड रही है घर की सामग्री बेचकर गांजा खरीद रहे है। इस नशे के सौदागरो के सबसे ज्यादा शिकायत युवा पीढी और स्कूल का कॉलेज के विधार्थी हो रहे है एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की प्रतिदिन मादक पदार्थ सप्लाई करने से डीलर आता है वही पूरे गांव का माहौल खराब कर रहा है।
अपराध का कारण बना नशा
सिराली शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में धडल्ले से गांजा बेचा जा रहा है यहा गांजे की पुडिया का रेट फिक्स है बस्तियो में खुले में लोगो को चिलम में भरकर गांजा फूंकते देखा जा सकता है कई बेरोजगार युवा नशे के आदी हो गये है जो चोरी चैन स्नेचिंग चाकूबाजी जैसे अन्य अपराध का कारण है कुछ बेरोजगार युवा गांजा बेचकर अपना भरण पोषण कर रहे है। बिना किसी डर के लोगो को चौक चौराहे ग्रामीण क्षेत्रो में चबुतरा पर गांजा बनाते देखा जा सकता है। गांजा तस्करो पर रोक लगाने पुलिस और आबकारी विभाग अभियान चला रहा है लेकिन सिराली क्षेत्र में अवैध बिक्री जारी है।
