Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

योगीता परमार बनीं जनपद सीईओ क्षेत्र में हर्ष की लहर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2024 में हुई सफल


अरनियाकला (शिव प्रसाद अकेला) 

समीप ग्राम पोचानेर (हाल मुकाम सिहोर) निवासी सुश्री योगीता पीता नारायण सिंह परमार का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (जनपद सीईओ) के पद पर चयन होने पर पुरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई  ज्ञात रहे की योगीता ने  पूर्व में 21 वर्ष की उम्र में मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं योगीता के पीता खेती किसानी का काम देखते हैं तथा पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर पोचानेर में की इसके बाद सिहोर में पढ़ाई कर यहां मुकाम हासिल किया  माता का नाम उमा परमार है तथा एक भाई है योगीता की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि गांव सहित पुरे क्षेत्र का नाम रोशन किया  योगीता की मेहनत लगन और प्रतीभा तथा माता पिता के सहयोग ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया योगीता की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने हर्ष जताते हुए  योगीता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देते हुए कहा की  हम उम्मीद करते हैं की वे अपने नये पद पर अच्छा प्रदर्शन करेगी उनकी सफलता से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी बता दें की योगीता मंत्री इंदर सिंह परमार के ग्रह गांव पोचानेर की निवासी हैं वहीं काला पीपल विधायक घनश्याम चन्द्रवशी ने भी योगीता परमार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes