संवाददाता
प्रदीप बैरागी झारडा
जिला उज्जैन
झारड़ा नगर में पूर्णिमा रविवार को चंद्र ग्रहण के अवसर पर सभी मंदिरों मैं भगवान को सुबह पूजा अर्चना के बाद सभी मंदिरों में डाब भगवान के चरणों मैं रखी गई तत्पश्चात धार्मिक मान्यता अनुसार डाब रखना पवित्र माना गया है प्राचीन परंपरा अनुसार डाब रखने से ग्रहण का प्रभाव नहीं होता इसलिए सभी वस्तु में खाने पीने भोजन कि प्रत्येक वस्तुएं मैं रखना शुभ माना जाता है प्राचीन मान्यता अनुसार सभी मंदिर ग्रहण के सूतक के समय से भगवान के पट बंद कर दिए जाते हैं पश्चात ग्रहण समाप्ति के पश्चात ही शुद्ध स्नान कर मंदिर को धुला कर शुद्धिकरण कर पूजा अर्चना की जाती है झारडा नगर में सभी मंदिरों श्री राम मंदिर कुमावत मोहल्ला में एवं घरों घरों में ग्रहण के समय भगवान के भजन कीर्तन किए गए ठीक उसी प्रकार घाट मोहल्ले में भी पुजारी प्रदीप बैरागी के निवास स्थान पर भी महिलाओ द्वारा भजन कीर्तन किए गए
