संवाददाता - मनोज कुमार पात्रे - बिलासपुर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस की 'वोट चोर-गद्दी छोड़' सभा में सचिन पायलट ने कहा कि वोट चोरों को जनता माफ नहीं करेगी। वोट चोरी में दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है। भाजपा की डबल इंजन सरकार केवल धुआं फेक रही है। BJP को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
मंच से पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने वोट चोरी की, जिसकी वजह से हार गए। राहुल गांधी ने 7 अगस्त को वोट चोरी का प्रमाण पेश किया। जल्द फिर वोट चोरी के खिलाफ हाइड्रोजन बम फूटेगा।
वहीं दीपक बैज ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग के गठबंधन से भाजपा सरकार बनी है। चुनाव आयोग आज कठघरे में है। छत्तीसगढ़ की जनता बेहाल हो गई है। किसान, खाद बीज, स्कूल, शिक्षक, बिजली व्यवस्था बदहाल है। 3 साल बाद सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार रहें।
बैज ने कहा कि बस्तर में हाहाकार मचा है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। आगे छत्तीसगढ़ के हर कोने कोने तक हम आंदोलन को ले जाएंगे। हाट बाजार, गली मोहल्ले तक आंदोलन को लेकर जाएंगे। साथ ही मंच से कहा कि देश का सबसे बड़ा वोट चोर कौन है, आप सब जानते हैं नरेंद्र मोदी है। वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे भी लगाए।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मंच से कहा कि लोकतंत्र की इमारत पर बहुत से लोग नेता बने, लेकिन लोकतंत्र की व्यवस्था को आज जानबूझकर बिगाड़ा जा रहा है। पहले निर्वाचन आयोग का अध्यक्ष चीफ जस्टिस, पीएम और नेता प्रतिपक्ष तय करते थे, लेकिन आज पीएम, गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तय कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दो एक के बहुमत पर आज निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष का चयन हो रहा है। भाजपा चाहती है एक ही विचारधारा देश में रहे। हम सवाल निर्वाचन से पूछते हैं, जवाब बीजेपी के नेता देते हैं। जीतना है तो चुनाव लड़ के जीतो। वोट चोरी कर राज करने वालों को अब जनता बर्दाश्त करने वाली नहीं है। जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
पायलट ने कहा कि सरकार को क्या अधिकार था, 10 हजार स्कूल बंद कर दिए। सवाल पूछो तो मंदिर मस्जिद, हिन्दू मुस्लिम शुरू हो जाता है। वोट चोरों को जनता बर्दास्त नहीं करेगी। ईडी सीबीआई को आवाज उठाने वालों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं।
पायलट ने कहा कि मैं पीएम पीएम को चुनौती देता हूं और पूछना चाहता हूं कि बताएं 11 साल में कितने बीजेपी नेताओं के यहां छापा पड़ा। क्या बीजेपी के सारे नेता साधु हैं।
