दीपक सोनी
ताल आलोट मध्यप्रदेश
*प्रत्येक स्वयंसेवक को पंच परिवर्तन को अपने मैं आत्मसात करना है....... श्री दिनेश गुप्ता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ताल खण्ड के आक्याकला मंडल का पथ संचलन रविवार को ग्राम आक्या कला में निकला l संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक सम्मिलित हुए l
इस अवसर पर रतलाम विभाग के विभाग धर्म जागरण प्रमुख श्री दिनेश गुप्ता स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि विजयादशमी उत्सव पराक्रम एवं शौर्य का प्रतीक है| यह शक्ति की उपासना का पर्व हैl
श्री गुप्ता ने कहा कि डॉ हेडगेवार जी देश की स्वतंत्रता के आंदोलन में सक्रिय रहे| उन्होंने हिंदू समाज को संगठित करने का संकल्प लेकर 1925 में विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना की|
प्रारंभ में संघ का उपहास उड़ाया गया l संघ पर तीन बार प्रतिबंध लगे, लेकिन संघ का स्वयंसेवक सदैव अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राष्ट्र जीवन की उन्नति के कार्य में लगा रहा| संघ ने हिंदू समाज को जागृत करने का कार्य किया l संघ का उद्देश्य राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाना है l 100 वर्ष की संघ यात्र

