एमसीबी (छ.ग.)
रिपोर्ट - मनीराम सोनी
एमसीबी / आज पोड़ीडीह स्थित पी.एम.श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आदिसेवा पर्व एवं स्वच्छता पखवाड़ा का गरिमामय आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री एवं विधायक श्याम बिहारी जयसवाल शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री जयसवाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायी डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया, जिसने विद्यार्थियों और उपस्थित जनों को राष्ट्र सेवा और समाज सुधार की दिशा में प्रेरित किया। बच्चों द्वारा निर्मित ड्रोन का प्रदर्शन कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा, जिसे स्वयं मंत्री ने उड़ाकर बच्चों की प्रतिभा और नवाचार भावना की सराहना की। अपने उद्बोधन में मंत्री श्री जयसवाल ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबों को 1 रुपये प्रति किलो दर से चावल उपलब्ध कराने की सुविधा, विशेष जनजातीय समुदायों के लिए चलाई जा रही योजनाएँ, कोरोना वैक्सीन निर्माण, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने जैसे उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों पर प्रकाश डाला और नागरिकों से साइबर अपराध एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील भी की। इस अवसर पर मंत्री श्री जयसवाल ने विद्यालय को डिजिटल बोर्ड, इंटरेक्टिव पैनल और साउंड सिस्टम की सौगात देने की घोषणा की, जिससे बच्चों की शिक्षा में आधुनिक तकनीक का समावेश हो सके और उनकी प्रस्तुति एवं पढ़ाई और भी प्रभावी बन सके। कार्यक्रम में महापौर राम नरेश राय, जिला अध्यक्ष ,आशीष मजुमदार, धर्मेंद्र पटवा, रामेश्वर पाण्डेय, सहायक आयुक्त, विद्यालय प्राचार्य, मंडल संयोजक सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। आदिसेवा पर्व एवं स्वच्छता पखवाड़ा में बच्चों की प्रतिभा, उत्साह और समाज सेवा के प्रति सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।
