रिपोर्ट अमन खान इंकलाबी राजगढ़
ब्यावरा,स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सिविल अस्पताल, ब्यावरा में आयोजित ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने सहभागिता की। इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन पूरी तरह सेवा और समर्पण को समर्पित है। उनकी दिनचर्या सामान्य व्यक्ति के लिए अनुकरणीय है। प्रातःकालीन योगाभ्यास से लेकर देर रात तक राष्ट्र और समाज के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करना उनके तपस्वी जीवन का प्रमाण है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई है और आज भारत की आवाज़ पूरे विश्व में सुनी जाती है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में नारी सशक्तिकरण, गरीब कल्याण, स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर भारत और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार जैसे अनेक कार्य तेज गति से चल रहे हैं। “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” उन्हीं प्रयासों का हिस्सा है, जिससे मातृशक्ति को स्वस्थ और सक्षम बनाकर समाज और राष्ट्र को सशक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की आधारशिला है।”
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा धार जिले के भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मित्र पार्क, धार का शिलान्यास किया और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रेरक उद्बोधन ने सभी को आत्मसात कर सेवा, समर्पण और समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने का अभियान है। इस पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियाँ जन-जन को जोड़कर स्वच्छता, स्वास्थ्य और सेवा का भाव सशक्त बना रही हैं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
