महाराष्ट्र नंदुरबार (नवापुर) आरिफ गुलाम नबी पिंजारी
ये प्रोग्राम मंसूरी,पिंजारी बिरादरी के होनहार बच्चों की हौसला अफजाई के लिए, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए और बिरादरी के बच्चों में तालिमी बेदारी बढ़ाने के लिए रखा गया है।
हमारी बिरादरी में अपनी अपनी फील्ड में महारत हासिल करने वाले, कामयाब, होनहार, तालीमयाफ्ता हमारे कुछ नौजवान इस प्रोग्राम में बच्चों की रहनुमाई करने वाले है ।
लेहाज़ा बिरादरी के तमाम खैरख्वाह हज़रात बिरादरी की फिक्र रखने वाले, बिरादरी की फलाह और तरक्की का जज़्बा रखने वाले तमाम लोगों से मोअददेबाना गुजारिश है के इस प्रोग्राम में शिरकत करे और बच्चों की हौसला अफजाई करे।
आरिफ मासूम पिंजारी
जिला अध्यक्ष
नंदुरबार जिला मंसूरी,पिंजारी,नद्दाफ़ सामाजिक व शैक्षणिक विकास ट्रस्ट, नंदुरबार
