विलुपुरम ज़िले के सेंजी में, विलुपुरम उत्तर ज़िला द्रमुक की ओर से तर्कवादी महापुरुष ई.वी.रामासामी की 147वीं जयंती के अवसर पर सेंजी बस स्टैंड के सामने सजाकर रखी गई पेरियार की प्रतिमा पर सेंजी विधानसभा सदस्य के.एस. मस्तान ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सभी ने स्वाभिमान, नेतृत्व क्षमता और तर्कवादी दृष्टिकोण के साथ कार्य करने की शपथ ली।
कार्यक्रम में सेंजी पंचायत संघ अध्यक्ष विजयकुमार, सेंजी नगर पंचायत अध्यक्ष मोक़्तियार अली, वार्ड सदस्यगण और अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।
Villupuram district reporter joy ebinezar tamilnadu
