Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कार से टक्‍कर मारकर जानलेवा हमले के मामले में फरार अंतिम आरोपी को भी गुना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया - NN81





गुना संवाददाता जगदीश राठौर की रिपोर्ट

 गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न प्रकरणों में फरार अरोपियों की धरपकड हेतु एक अभियान के रुप में कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी तारतम्‍य में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमती प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान और उनकी टीम द्वारा जनवरी माह में गायत्री मंदिर के पास बाईक सवार युवकों में कार से टक्कर मारकर जानलेवा हमले के मामले में फरार अंतिम आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । 


दिनांक 20 जनवरी 2025 को फरियादी जितेन्द्र कोरी निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी गुना के द्वारा गुना कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया था कि आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को वह अपने दोस्त राज गौड के साथ गुना कोर्ट से मोटर साइकिल पर अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में गायत्री मंदिर के पास एक अर्टिगा कार के चालक ने पीछे से उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया और कार से निकल कर संजय उर्फ बग्गा, दिलीप बैरागी, मंजीत रघुवंशी, रिंकू ओझा, दीपक कुशवाह के द्वारा दोनों के साथ लात घूसों व डंडों से मारपीट की गई । इस घटना पर से आरोपीगणों के विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 39/25 धारा 115(2), 118(1), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस एवं एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 118(2), 117, 324(4), 109 बीएनएस एवं राज्‍य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 इजाफा की गई थी । जांच में आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में चार और आरोपी संजय उर्फ भोले रघुवंशी, प्रदीप ओझा, विकास ओझा एवं रोहित यादव को नामजद किया गया । प्रकरण में पुलिस द्वारा आठ आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एवं फरार शेष व अंतिम आरोपी संजय उर्फ भोले रघुवंशी की तलाश जारी रखते हुए जिसकी गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किए जा रहे थे । फरार आरोपी संजय रघुवंशी की तलाश के क्रम में आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को आरोपी के संबंध में मुखबिर सूचना पर गुना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्पर और प्रभावी कार्यवाही कर फरार आरोपी संजय उर्फ भोले पुत्र मुंशीलाल रघुवंशी उम्र 25 साल निवासी ग्राम देवरीमार थाना बजरंगगढ़ हाल गुलाबगंज कैंट गुना को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे  जेल भेज दिया है ।  


               आरोपी संजय रघुवंशी आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध गुना कोतवाली में ही अप.क्र. 273/25 धारा 115(2), 118(1), 296, 3(5) बीएनएस एवं केंट थाने में अप.क्र. 846/25 धारा 115(2), 118(1), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज थे, इन दोंनो ही मामलों में भी पुलिस को आरोपी की तलाश थी ।


              गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की विशेष भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes