गुना संवाददाता जगदीश राठौर की रिपोर्ट
महज कुछ घंटों के भीतर ही आरोपी गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में लगातार पुणे पुलिस की कार्यवाही सामने आ रही है इसी क्रम में, ,,,,,अपराधों में तत्परता से कार्यवाह । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ श्रीमती दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के राघौगढ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान और उनकी टीम द्वारा थानांतर्गत एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए महज 04 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है ।
गत दिनांक 18 सितंबर 2025 को 13 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी की ओर से राघौगढ थाने पर आरोपी विनोद लोधा निवासी ग्राम आवन के विरूद्ध उसे वहला-फुसलाकर मक्के के खेत पर ले जाकर उसकी मर्जी के बिना उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किये जाने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की गई थी । जिस पर से आरोपी विनोद लोधा के विरुद्ध राघौगढ थाने में अप.क्र. 290/25 धारा 137(2), 64(1), 351(3) बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । निर्देशानुसार राघौगढ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपी की तलाश में सरगर्मी से जुट गए और इस हेतु अपना मुखबिर बिछाकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सघन दबिशें दी गईं, जिसके परिणाम स्वरुप बीती रात को ही आरोपी के संबंध में मुखबिर सूचना पर गुना राघौगढ थाना पुलिस द्वारा तत्पर और प्रभावी कार्यवाही कर महज 04 घंटे के भीतर ही आरोपी विनोद पुत्र प्रताप सिंह लोधा उम्र 25 साल निवासी ग्राम आवन थाना राघौगढ जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है ।
राघौगढ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान, उपनिरीक्षक पूजा विश्वकर्मा, आरक्षक बलभद्र सिंह चौहान, आरक्षक अजय सिकरवार, आरक्षक अमित जाट, आरक्षक हरवीर बागडी, महिला आरक्षक मोहिनी सैनी एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
