मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. मनोज दानी के निर्देशानुसार तथा खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ. भुवनेश्वर कठौतिया के मार्गदर्शन में पाटन ब्लॉक में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर फेकरी में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आरएचओ बसंत साहू एवं ममता चंद्राकर ने गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं की एनीमिया, बीपी, रक्त शर्करा एवं पोषण स्तर की जांच की तथा आवश्यक उपचार और परामर्श दिया।
गर्भवती एवं प्रसव पश्चात महिलाओं को आयरन एवं कैल्शियम की गोली छह माह तक नियमित रूप से सेवन करने की सलाह दी गई। साथ ही दैनिक भोजन में विटामिन एवं आयरन युक्त आहार शामिल करने पर भी जोर दिया गया। महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा पाँच वर्ष तक के बच्चों का वजन लेकर कुपोषण की पहचान की गई। नियमित प्रसवपूर्व जांच एवं बच्चों के समय पर टीकाकरण कराने की अपील भी की गई।
आरएचओ बसंत साहू ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य देखभाल के प्रति जागरूक करना है, क्योंकि “जब महिलाएं स्वस्थ होंगी तभी परिवार सशक्त होगा।”
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुनिका ठाकुर, धामिन साहू, लोकेश्वरी साहू, मितानिन हेमपुष्पा साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।
