संवादाता
प्रदीप बैरागी झारड़ा
जिला उज्जैन
झारड़ा नगर में नाग मंदिर चोक ,घाट मोहल्ला, चम्पेश्वर मंदिर, टेंशन चौराहा, इंदोख रोड, इन्दोख चौपाटी, गुरु कालोनी राम जी महाराज की समाधि, कालिका माता जी मंदिर ,कुमावत मोहल्ला, घाटी मोहल्ला आदि अनेकों जगह माता जी की घट स्थापना की तैयारी के लिए सभी समिति के सदस्यों द्वारा तैयारी या एवं माता जी के पांडाल को सजाने के लिए आकर्षक रंग-बिरंगी लाइट से डेकोरेशन किया जा रहा है सभी समिति के सदस्यों द्वारा जोर शोर से तैयारी का उत्साह देखने को मिल रहा है
