संजू नामदेव हरदा। भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री बसंत राजपूत ने विधायक रामकृष्ण दोगने को चैलेंज करते हुए कहा कि हरदा जिले में एक ऐसा रोड बता दो जो तुमने घोषणा करके बनवाया हो तुमने तो सिर्फ विधायक निधि से पानी के टैंकर बाटे है और यात्री प्रतीक्षालय बनवाए वो भी हमारे नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कमल पटेल जी द्वारा जो रोड बनवाए हैं इस पर तुमने यात्री प्रतीक्षालय बनवाएं इसके अलावा ऐसा कोई कार्य बता दो जो तुमने किया हो सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए झूठा श्रेय लेना चाहते हैं।
दोगने तुम अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धि बताओ की एक कि.लो. मीटर रोड लेके आए हो तो बताओ।
दोगने जी तुम्हारे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी हरदा खिरकिया दौरे पर आए थे तब उन्होंने कहा कि खिड़कियां में कॉलेज की आवश्यकता नहीं है और ना ही यहां कॉलेज खोली जाएगी।
पूर्व मंत्री ने 90 सड़के और 22 पुल पुलिया बनवाई हैं
वही श्री राजपूत ने कहा कि हमारे नेता पूर्व मंत्री श्री कमल जी पटेल ने हरदा का चौमुखी विकास किया है 90 सड़के बनवाई 22 पुल पुलिया बनवाएं।
दोगने जी तुम आज हरदा जिले के जिस भी रोड पर जाते या चलते हो यह भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल की ही देन है हर घर नल जल,,हरदा जिले में गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया है,,, सीएम राइज स्कूले बनवाई,,, ला कॉलेज के पैसे पूर्व मंत्री कमल पटेल जी ने आज से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ही स्वीकृत करवा चुके हैं। दोगने जी तुम सिर्फ और सिर्फ हमारे नेता पूर्व मंत्री कमल पटेल जी के कार्यकाल के कामों को अपना बताकर सिर्फ श्रेय लेना चाहते हो लेकिन जनता सब जानती है और हम आपको कभी भी झूठा श्रेय नहीं लेने देंगे।
