महाराष्ट्र नंदुरबार ( जाविद शेख )
धुले – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं विधान परिषद के विधायक इद्रीस भाई नायकवडी ने अल्पसंख्यक विभाग के राज्य प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कहा कि अब वे एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के हर काम में पूरी निष्ठा और समर्पण से योगदान देंगे।
नायकवडी ने अपने कार्यकाल में एनसीपी की नीतियों, शिव-शाहू-फुले-आंबेडकर विचारधारा और उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार के विचारों को अल्पसंख्यक समाज तक पहुँचाने के लिए महाराष्ट्र का दो बार व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में जाकर पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रचार-प्रसार किया और लोगों को अजीतदादा पवार के महायुति में जाने के निर्णय से अवगत कराते हुए उनके विकास कार्यों और लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
एनसीपी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव ताहिर बेग मिर्झा ने कहा कि इद्रीस नायकवडी ने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई और अल्पसंख्यक विभाग को महाराष्ट्र में मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से कई पदाधिकारी, नगरसेवक और कार्यकर्ता पार्टी में जुड़े।
नायकवडी अब राज्य प्रमुख पद की जिम्मेदारी से मुक्त हो रहे हैं और उनकी जगह यह जिम्मेदारी बुलढाणा जिले के एडवोकेट नाज़ेर काज़ी को सौंपी गई है।
ताहिर बेग मिर्झा (धुले समन्वयक) और सय्यद हुसैन अख्तर (बीड, प्रचार प्रमुख) ने इद्रीस भाई नायकवडी को उनके अब तक के योगदान के लिए सलाम किया और उनके भावी कार्यों के लिए शुभकामनाएँ दीं।