संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले कि नगर परिषद सिराली के ग्राम पटालदा पंचायत के अंतर्गत आने वाला गांव वारा नाला आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ग्रामवासियों ने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है।
ग्राम पंचायत के सरपंच गुलाब काजले ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव में विशेष रूप से आवागमन और शिक्षा की समस्या है। सिराली से लगभग 30–35 किलोमीटर दूर बसे इस गांव में न तो शासकीय अस्पताल है, न पक्की सड़क और न ही नाली व्यवस्था।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शासन-प्रशासन को आवेदन देने के बावजूद समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है। गरीब आदिवासियों को जन आरोग्य योजना का लाभ भी सही तरीके से नहीं मिल रहा। स्वास्थ्य सुविधा का केंद्र पटालदा में है, जो गांव से 5–6 किलोमीटर दूर है, जिससे बीमार और बुजुर्ग ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए, ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं गांव तक पहुंच सकें।