Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मार्यादित राजगढ़ की 74वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक सम्पन्न - NN81



रिपोर्ट अमन खान इंकलाबी 

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मार्यादित राजगढ़ की 74वीं वार्षिक साधारण सभा कलेक्टर व प्रशासक डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैंक प्रधान कार्यालय राजमहल राजगढ़ में सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्य समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एस. बारोटिया द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखा विवरण प्रस्तुत किया गया। वित्तीय वर्ष में बैंक द्वारा 107506 किसानों को राशि 45103.94 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। वर्ष में बैंक को राशि  180.49 लाख रूपये का लाभ हुआ तथा बैंक राशि 1371.43 लाख रूपये के संचित लाभ में है।


इसके अतिरिक्त बैंक की निम्न उपलब्धियां रही। जिनमें रबी वर्ष 2025-26 समर्थन मूल्य पर गेहूँ, चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन हेतु बैंक से सम्बद्ध (पैक्स) संस्थाओ द्वारा 79603 किसानों का पंजीयन किया गया। साथ ही 133953 किसानों से कुल 39,03,986.00 क्विटंल राशि 1046.03 करोड रूपये की खरीदी की गई, इन्ही में से लिंकिंग के माध्यम से 26537 किसानों से 93.01 करोड़ रूपये की वसूली प्राप्त की गई। भारत शासन की पैक्स कम्प्यूटराईजशन योजना अन्तर्गत जिले की समस्त 140 पैक्स का गो-लाईव किया गया।  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अन्तर्गत 1324 सदस्‍यों में से 06 सदस्‍यों एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अन्तर्गत 10009 सदस्‍यों में से 2 सदस्‍यों के उत्तराधिकारियों को कुल बीमा क्लेम 16 लाख रूपये का लाभ प्रदाय किया गया। वित्तीय वर्ष में बैंक द्वारा राशि 28.24 करोड़ रूपये की अमानतों में वृद्धि की गई।


इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सभी सदस्य समितियों से चर्चा की गई। समितियों में नवीन सदस्य बनाए जाए तथा शाखाओं में अमानत खातों में वृद्धि करने एवं वसूली लक्ष्‍यों की शतप्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes