संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
सिराली। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत श्री साई निकेतन विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान विद्यालय परिसर, मंदिर एवं मुक्तिधाम की साफ-सफाई कर स्वच्छ वातावरण बनाने का संकल्प लिया गया।
विद्यालय परिवार का कहना है कि श्रमदान से न केवल सफाई की आदत विकसित होती है बल्कि समाज में सहयोग और जिम्मेदारी की भावना भी जागृत होती है। वहीं जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने घर और आसपास स्वच्छता बनाए रखे तो समाज में बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
