लोकेशन/नलखेड़ा
जिला/आगर मालवा
रिपोर्ट/आशिक अगवान
नलखेड़ा। नगर में स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त मुहिम चलाते हुए तीन झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील किए गए वही एलोपैथिक दवाइयां भी जब्त की गई।
शुक्रवार को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार यादव द्वारा राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए शिवाजी चौराहे पर स्थित शर्मा क्लिनिक, सरदार पटेल चौराहा स्थित शिवांश क्लिनिक एवं भैसोदा मार्ग पर स्थित बालाजी क्लीनिक को सील कर भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां इंजेक्शन भी जप्त किए हैं।
समाचार पत्रों में खबर प्रकाशन के बाद हुई कार्यवाही
ज्ञात रहे की नगर में कुकुरमुत्तों की तरह खुल गए झोलाछाप डॉक्टरो को लेकर स्थानीय पत्रकारों द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए गए थे समाचार प्रकाशन के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही की गई।
स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही की सूचना मिलते ही झोलाछाप डॉक्टरों ने किये क्लीनिक बंद
नगर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही की सूचना मिलते ही नगर के अन्य झोलाछाप डॉक्टर अपने-अपने क्लीनिक बंद कर भाग गए।
आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी
इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय यादव ने बताया कि नगर में शुक्रवार को तीन झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके क्लीनिक सील किए गए हैं वहीं एलोपैथिक दवाइयां भी जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि आगे भी झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
