लक्ष्मण रैकवार तेन्दूखेड़ा
तेंदूखेड़ा--तेन्दूखेड़ा के वार्ड नम्बर11 की पार्षद इंदु मॉलवीय ने वार्ड 11 में पानी नही आने से कलेक्टर महोदय को एक लिखित शिकायत की है जिसमे पार्षद ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वार्ड नं 11 में विगत दो वर्षों से नर्मदा योजना का पानी बहुत से स्थानों पर नहीं जा पा रहा है।
नगर परिषद की वर्षों पुरानी पाईप लाइन डली है जो नालीयों में से होकर जाती है। यह पाइप लाइन काफी पुरानी पाईप लाइन हो चुकी है जो कि लोहे की होने के कारण जग लग गई है, जगह-जगह पर फूट गई है. ट्यूब लगाकर सेक्सन से जोडकर पानी भेजा जा रहा है। जिस काऱण से नागरिकों को दूषित पानी पीना पड रहा है। वार्ड पार्षद ने बताया है की मेरे द्वारा कई बार विभाग को, नगर परिषद को, अधिकारियों को सूचित किया गया। इहा तक कि मेरे द्वारा 181 पर भी शिकायत दर्ज की गई है। परंतु आज दिनांक तक शिकायत का निराकरण नहीं किया गया।इसलिय मजबूरन
शिकायत मुझे कलेक्टर महोदय, एवं मंत्री जी को शिकायत करनी पड़ी।
वार्ड में. पुरानी ITI के पास वाली गली, कमलेश साहू वाली गली से स्कूल तक,बिहारी झारिया वाली गली से स्कूल तक,महुआ वाली गली से जैन वाली कुलिया जैसे स्थानों पर पानी नही आ रहा है।पार्षद ने नर्मदा परियोजना पर लगातार लापरवाही करने के आरोप लगाते हुए कहा है की नर्मदा परियोजना के तहत नियमित पानी नही दिया जाता है जिससे वार्ड वासियो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और नगर परिषद के द्वारा भी लगातार लापरवाही की जाती है।
,नगर परिषद अधिकारी पीयूष अग्रवाल को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नही उठाया